top of page

कारगिल दिवस : लद्दाख के द्रास में रक्षा राज्य मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 26
  • 1 min read

ree

रांची ( RANCHI ) : 26वें कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर, कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई.  थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पुष्पांजलि अर्पित की, उसके बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ने पुष्पांजलि अर्पित की. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ  ने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए और वीर गाथा प्रस्तुति में भाग लिया - जो भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और पराक्रम को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी. विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों पर प्रकाश डालने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया. इसके बाद वीरभूमि स्थित स्मारक कुटिया का दौरा किया गया और एक समूह फोटो सत्र का आयोजन किया गया.




Comments


bottom of page