top of page

बस कुछ घंटा शेष :  किसके दावे में कितना दम, एग्जिट पोल कितना रहा एक्जैट, किसके सिर सजेगा ताज ? आ जाएगा जनादेश, पढ़िए खास रिपोर्ट   

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 22, 2024
  • 4 min read

ree

 उपेंद्र गुप्ता

रांची  (RANCHI) : बस कुछ घंटे बाद शनिवार सुबह 8 बजे से झारखंड राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में पड़े मतों की गिनती शुरू हो जाएगी और लगभग 9 बजे रूझान आने लग जाएगा कि जनता ने किसे माननीय का दर्जा दिया और किसके सिर पर इस बार मुख्यमंत्री का ताज सजेगा.

सभी पार्टी और उसके प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा

झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्र में दो चरणों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी राजनीतिक दल और उसके प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है. सत्तारूढ़ इंडी गठबंधन ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया है तो एनडीए गठबंधन ने 51 सीटों पर जीत का दावा किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने मतदान के बाद ही एक बयान जारी कर कहा कि जनता ने इस बार इंडी गठबंधन के पक्ष में ऐतिहासिक समर्थन दिया है. लेकिन सीएम ने जीत का कोई आंकड़ा नहीं बताया था. कांग्रेस ने भी इंडी गठबंधन की जीत का दावा किया. वहीं झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि झामुमो और उसके सहयोगी दलों को 81 सीटों में 59 सीटों पर जीत मिलेगी, जबकि  22 सीटों पर अनिर्णय की स्थिति है. इस दावे में सह भी कहा गया कि भाजपा 24 जिलों में से 11 जिलों में खाता भी भी नहीं खोल पाएगी. दूसरी तरफ मतदान खत्म होने के तुरंत बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि भाजपा और उसके सहयोगियों को 51 सीटों पर जीत मिलेगी और एनडीए गठबंधन सरकार बनाएगी. अब मतगणना के कुछ ही घंटे बचे हैं, तो दावा किसका कितना सच होगा, यह सामने आ ही जाएगा.


एग्जिट पोल कितना रहेगा एक्जैट

मतदान के बाद कई सर्वे एजेंसियां ने भी झारखंड के बारे में एग्जिट पोल जारी किया है. जिसमें कई एग्जिट पोल ने इंडी गठबंधन को फिर से सरकार बनाने की बात कही है, वहीं कई एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को बहुमत देकर वापसी का संकेत दिया है. जबकि कुछ दोनों के बीच कांटे की टक्कर बता रहे हैं. पीपुल्स पल्स ने भाजपा गठबंधन को 44 से 53 और झामुमो गठबंधन को 25 से 37 सीट, जेवीसी ने भाजपा गठबंधन को 40 से 44 और झामुमो गठबंधन को 30 से 40 सीट, मैट्रिज एक्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को 27 से 42 तो झामुमो गठबंधन को 25 से 30 सीट, टुडेज़ चाणक्य ने भाजपा गठबंधन को 45 से 50 और झामुमो गठबंधन को 35 से 38 सीट मिलने का अनुमान बताया है. दूसरी तरफ एक्किस माइ इंडिया ने भाजपा गठबंधन को 25 और झामुमो गठबंधन को 53 सीट मिलने की बात कही है. जबकि सी वोटर ने भाजपा गठबंधन को 36, इंडिया गठबंधन को 26 और 20 सीटों पर कांटे की संघर्ष की संभावना जताई है. जाहिर है नेताओं के दावे और एग्जिट पोल के कारण जनता के बीच भ्रम की स्थिति है. यह भ्रम बस कुछ घंटे तक ही है.


ree



कोल्हान और संताल में झामुमो भाजपा पर भारी

राज्य के कोल्हान और संताल परगना में ही जीत-हार का गणित छुपा है. दोनों जगह इस बार भी झामुमो भाजपा पर भारी दिख रही है, लेकिन इस बार कोल्हान और संताल दोनों जगह भाजपा का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होने का अनुमान है. 2019 में कोल्हान में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था, लेकिन इस बार भाजपा के खाते में कम से कम 5-6 सीटें जीतने के पूरी संभावना जताई जा रही है. इसी तरह संताल में 18 सीटों में 14 सीटों पर झामुमो कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि भाजपा को सिर्फ 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा था, इस बार भाजपा के खाते में दो-तीन सीटों की संख्या बढ़ सकती है.


ree



कोयलांचल,पलामू और छोटानागपुर में भाजपा का पलड़ा भारी

कोयलांचल के धनबाद,बोकारो,गिरिडीह जिलों में भाजपा का पलड़ा हमेशा भारी रहा है, इस बार भी लगभग वैसा ही प्रदर्शन रहने की संभावना है. इसी तरह पलामू प्रमंडल में भाजपा का पिछली बार से अधिक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. छोटनागपुर के दोनों प्रमंडल में भी भाजपा का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहने की संभावना है.


ree




इंडी गठबंधन में कांग्रेस कमजोर कड़ी

इंडी गठबंधन में इस बार कांग्रेस इस बार कमजोर कड़ी साबित हो सकती है. कांग्रेस पिछली बार से कम सीटों पर चुनाव लड़ी है. पिछली बार कांग्रेस 17 सीटों पर विजयी हुई थी, लेकिन इस बार पिछली बार की तरह प्रदर्शन दोहाराने में सभी संदेह व्यक्त कर रहे हैं. कांग्रेस दस से भी कम सीटों पर जीती तो इंडी गठबंधन के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा.  


13 से 27 राउंड तक होगी गिनती

शनिवार 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से 24 जिले के 81 विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. कुल 29,563 बूथों पर संपन्न हुए मतदान की गिनती 13 से 27 राउंड तक होगी. इसके अलावा पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती के लिए 719 टेबल अलग से लगाए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस चुनाव में 2.5 लाख से अधिक पोस्टल से वोटिंग हुई हैं. दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव में 1.76 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. पहले चरण में 91 लाख 37 हजार मतदाताओं ने वोट किया. जिसमें 44 लाख 17 हजार पुरुष और 47 लाख 20 हजार महिला वोटर शामिल थी. वहीं दूसरे चरण में 85 लाख 43 हजारा मतदाताओं  ने मतदान किया. जिसमें 41 लाख 46 हजार पुरुष और 43 लाख 96 हजारा महिला वोटर शामिल थी. दोनों चरणों में महिला वोटर की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले अधिक रही.

Comments


bottom of page