top of page

झामुमो का बड़ा आरोप : भाजपा सरकार में बेटियां असुरक्षित – सुप्रियो

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 16
  • 1 min read
ree

रांची ( RANCHI) :  झामुमो के  केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ओडिशा में बीएड कॉलेज की छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने की घटना को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता, भले ही 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ'  का नारा देते हो, लेकिन उनकी सरकार में होता सब ठीक उल्टा है. झामुमो नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी का मतलब 'बेटी जलाओ पार्टी' हो गया है. झामुमो प्रवक्ता बुधवार को पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में भाजपा पर आरोप लगाया है.

भाजपा सरकार में बेटियां असुरक्षित

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि जहां जहां बीजेपी की सरकार है, वहां वहां बेटियां असुरक्षित हो जाती हैं. 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी थी. उसके बाद कई राज्यों में बीजेपी सत्ता में आई. इस दौरान भाजपा ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया, लेकिन पिछले 6 सालों में भाजपा का 'बेटी विरोधी' स्वरूप सामने आ गया है. सभी राज्यों में यही स्थिति है. ओडिशा के कॉलेज में जब छात्रा के शिकायत के बावजूद कॉलेज या फिर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे इस मामले में बेटी को ही दोषी ठहरा दिया. स्थिति ऐसी बना दी गई कि छात्रा आत्मदाह कर लेती है. एक होनहार बेटी की मौत हो जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान चुप्पी साध लेते हैं.

 

Comments


bottom of page