top of page

सीता सोरेन के बारे में इरफान ने की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस-झामुमो की चुप्पी पर भाजपा ने उठाया सवाल

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 25, 2024
  • 2 min read

ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : कांग्रेस विधायक  इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार शिबू सोरेन की बहू, सीएम हेमंत सोरेन की भाभी भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ बेहूदा और अभद्र टिप्पणी की है. इरफान अंसारी ने उनको ना सिर्फ बोरो खिलाड़ी बल्कि रिजेक्ट्ड माल कहा. इसके पहले इरफान चंपई सोरेन को भी गद्दार कह चुके हैं. इरफान के बयान के बाद झारखंड में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने जहां इरफान के बयान को लेकर कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधा है. वहीं खुद सीता सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर बयान को पोस्ट करते हुए माफी मांगने को कहा है, नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


ree


भाजपा ने झामुमो की चुप्पी पर उठाया सवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने झामुमो से सवाल करते हुए कहा कि जिस तरह से सीता सोरेन के लिए इरफान अंसारी ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है, क्या इसी तरह का बयान दूसरी बहू कल्पना सोरेन के ऊपर इरफान अंसारी के देने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुप रहता. क्या सोरेन परिवार इरफान अंसारी के इस बयान का खंडन करेगा. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद इरफान अंसारी द्वारा दिया गया बयान घोर आपत्तिजनक जनक है. यह उनकी मानसिकता को भी दर्शाता है.



उन्होंने कहा कि उनका बयान औरत और लड़कियों के बारे में उनकी मानसिकता को उजागर करता है. उनके द्वारा कही गई बात सड़क छाप भाषा है. इस तरह की भाषा वही लोग इस्तेमाल करेंगे, जिनके संस्कार इस तरह के हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मानती है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही, चुनाव आयोग को भी इस बयान का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि चुनाव के दौरान भाषा की मर्यादा बनी रहे.


जामताडा से चुनाव लड़ रही है सीता सोरेन

झामुमो की टिकट पर सीता सोरेन हमेशा जामा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं और तीन बार विधायक रही है. इस बार भाजपा ने उन्हें जामताड़ा में इरफान अंसारी के खिलाफ मैदान में उतारा है. सीता सोरेन ने नामांकन दाखिल करने के बाद वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला था. उसी के बाद इरफान बौखलाए हुए हैं.

 

 

Comments


bottom of page