top of page

इंडी गठबंधन ने भी पीएम मोदी पर बोला हमला, मांगा झारखण्डियों का अधिकार

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 4, 2024
  • 2 min read

ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झारखण्ड दौरे को इंडी गठबंधन ने भी हमला बोला. सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से एक बार फिर झारखण्डी हक अधिकार की बातजनता के समक्ष औरसोशल मीडिया के माध्यम से रखी है. वहीं राजद ने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते कहा कि जनता इस बार भी उनके झांसे में नहीं आने वाली है.  

आदिवासियों को उनका अधिकार और पहचान कब देंगे – हेमंत

सीएम हेमन्त सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हो, मुंडारी, कुँड़ुख़/उरांव भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखे कर आग्रह किए 4 वर्ष से अधिक समय हो गया. लेकिन अब तक आदिवासियों के भाषा को संरक्षण प्रदान करने की पहल केंद्र सरकार द्वारा नहीं की गई. आख़िर कब तक झारखण्ड के आदिवासी अपनी पहचान सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. क्या केंद्र सरकार आदिवासियों को अधिकार नहीं दे सकती. प्रधानमंत्री जी आज आप झारखण्ड आ रहे हैं. ऐसे में यहां के आदिवासियों को उनकी पहचान और अधिकार देने की कृपा करें. प्रधानमंत्री जी हम झारखण्डियों को हमारा अधिकार कब दे रहे हैं?

 झारखण्ड का बकाया का भुगतान कराएँ

हेमन्त सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री से झारखण्ड दौरे के अवसर पर मैं विनम्रतापूर्वक उनसे आग्रह करता हूँ कि कोयला कम्पनियों द्वारा राज्य का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ भुगतान कराने की कृपा करें. झारखण्ड के इस न्यायसंगत अधिकार को हमें लौटाया जाए. यह न केवल हमारा हक है, बल्कि राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक भी है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री के समक्ष हेमन्त सोरेन ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर दर्जनों बार आग्रह किया है.



ree

गढ़वा में कल्पना सोरेन ने मांगा अधिकार

दूसरी तरफ सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चिनियां प्रखंड में आयोजित जनसभा को जनता से झामुमो के साथ खड़े होने का आह्वान किया. साथ ही कल्पना ने  झारखंड के विकास, आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय के संकल्पों को दोहराया. कल्पना मुर्मू सोरेन ने जन-जन में नया जोश और ऊर्जा भरने के साथ सभी लोगों को मिलकर झारखंड की आवाज़ को और बुलंद कर एवं झामुमो को विजयी बनाने की अपील की.

 


ree


प्रधानमंत्री झूठ बोलने का सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे – राजद

राजद ने भी पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर पीएम पर निशाना साधा. चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि देशभर में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख तेजी से गिर रही है पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार जनता से झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने को लेकर अब देशवासियों के प्रति विश्वसनीयता खत्म हो गई है.

कैलाश यादव ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण  है पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में पलामू में मंडल डैम का शिलान्यास किया था और कहा था कि मंडल डैम का जल्द शुरुआत होगा, लेकिन अफसोस की बात है कि पीएम मोदी की झूठ बोलने की आदत प्रमाणित है कि पीएम मोदी के अभी तक दो बार शिलान्यास करने के बाद भी मंडल डैम का काम शुरू नहीं हो सका. पीएम ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी की बात बोले थे सभी बाते झूठ निकली . भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी झूठ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

Comments


bottom of page