top of page

सीएम हेमंत अपनी भाभी की सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते, तो राज्य की बहू-बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे – शिवराज  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 27, 2024
  • 2 min read

ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित बयान को लेकर भाजपा आक्रामक है. रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है, अगर हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन हेमंत सोरेन चुप बैठे हैं. अगर वह अपनी भाभी मां के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते, तो झारखंड की मां, बहन और बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे? ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. 


सीएम हेमंत सोरेन की भाभी का अपमान उनके ही मंत्री कर रहे

 

गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीता सोरेन, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, उसी सरकार का एक मंत्री उनकी भाभी का अपमान कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह बयान सरकार की महिला-विरोधी मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन भाजपा की सम्मानित नेता हैं, और उनका अपमान झामुमो सरकार के महिला-विरोधी रवैये को उजागर करता है.

 

 

राज्य में हर दिन सीता को हो रहा अपमान

उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में भाभी को मां का दर्जा दिया गया है. रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब सीता जी का अपहरण हुआ था, तब लक्ष्मण जी से पूछा गया था कि मां सीता क्या पहना था. इस पर लक्ष्मण जी ने कहा था कि उन्होंने मां सीता के पैरों के अलावा कभी उनका चेहरा भी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपराओं को यहां के लोग भली-भांति जानते हैं. जब सीता जी का अपमान हुआ था, तब लंका जली थी और रावण का अंत हुआ था. लेकिन झारखंड में हर दिन सीता का अपमान हो रहा है. श्री चौहान ने कहा कि झारखंड की जनता जानती है कि रावण कौन है और यहां की कानून-व्यवस्था कैसी है. उन्होंने कहा कि राज्य में मां, बहनों और बेटियों का हर दिन अपमान हो रहा है. रुबिका और अंकिता जैसी लड़कियों के साथ हुई घटनाओं समेत राज्य में अब तक 7,400 दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं.

 

 

Comments


bottom of page