top of page

प्रथम चरण में भारी मतदान, नक्सल और ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों का उत्साह चरम पर   

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 13, 2024
  • 2 min read

ree

TVT NEWS DESK


रांची (RANCHI) : 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए दोपहर 3 बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदान किया गया है. हालांकि शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ज्यादा है. राजधानी रांची और जमशेदपुर जैसे शहर में मतदान अन्य छोटे शहरों की तुलना में कम हुआ है.  



ree


नक्सल इलाकों में भारी मतदान

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान अमूमन काफी कम होता था, लेकिन इस बार राज्य के अति नक्सल प्रभावित माने जाने वाले  क्षेत्रों में भय और दहशत पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदाता लोकतंत्र में अपनी आस्था दिखाते हुए अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सेदारी निभाने को आतुर दिखे.

 


ree



पश्चिमी सिंहभूम जिला तहत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या- 254 प्राथमिक विद्यालय कोलबंगा तथा मतदान केंद्र संख्या- 255 उत्क्रमित विद्यालय रबांगा के क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के संबंध में पोस्टरबाजी और मतदाताओं को धमकी की भी सूचना प्राप्त हुई.  सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक पोस्टर हटा दिया गया और शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. यहां के मतदाता सुरक्षाबलों की तैनाती में निडर होकर मतदान कर रहे हैं.

 गुमला जिले के कुरुमगढ़ के 7 मतदान केंद्र ऐसे हैं,जहां झारखंड राज्य गठन के बाद पहली बार मतदान हो रहा है. अति उग्रवाद प्रभावित होने के कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह जाते थे. इन सभी मतदान केंद्रों पर  मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर उत्साहित हैं.

 नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ के वोटर लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे है. एक समय जहां नक्सलियों के डर से लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, वे आज भारी संख्या में उत्साहित होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.


ree


धोनी समेत कई वीआईपी लोगों ने किया मतदान

रांची में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने एटीआई स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.  राजकृत मॉडल उच्च विद्यालय डोरंडा, बूथ संख्या 374 में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अपनी पत्नी आर.जगथा के साथ मतदान किया. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी धोनी के लाथ जेवीएम, श्यामली डोरंडा, रांची स्थित अपने मतदान केंद्र संख्या 374 में मतदान किया.

Comments


bottom of page