top of page

रांची-जमशेदपुर में दौड़ेगी फ्लैश चार्जिंग बस,  राजधानी में बनेगा आउटर रिंग रोड व मेदांता अस्पताल

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 23
  • 2 min read
ree

 

 

 

रांची डेस्क

रांची  ( RANCHI ) :  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए उनके प्रति आभार जताया. इसके साथ ही रक्षा राज्य मंत्री ने उन्हें एक स्मरण पत्र भी सौंपा, जिसमें रांची में फ्लैश चार्जिंग बस, आउटर रिंग रोड और एलिवेटेड कॉरिडोर पर सोहराय पेंटिंग का कराने का आग्रह किया.  केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने इन तीनों ही मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया. रांची में फ्लैश चार्जिंग बस के संचालन के लिए डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया है. फ्लैश चार्जिंग बस रांची से जमशेदपुर के लिए चलेगी और रांची शहर में भी चलेगी. जिसमें एक साथ 135 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे. इस बस में दिव्यांगजनों के लिए बैठने की सीट आरक्षित होगी. चाय कॉफी के लिए भी अलग से काउंटर होगा. बस की विशेषता होगी कि महज 15 सेकंड चार्ज होने के बाद यह बस 40 किलोमीटर तक चल सकेगी. नागपुर के बाद रांची इस देश का दूसरा शहर होगा, जहां इसकी सौगात दी जा रही है. नागपुर में बस के लिए टाटा कंपनी को ऑर्डर भी दिया जा चुका है.

ree


राजधानी में ₹6500 करोड रुपए की लागत से बनेगा आउटर रिंग रोड

एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराय पेंटिंग का आग्रह रक्षा राज्य मंत्री ने नितिन गडकरी से किया. इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने राजमार्ग प्राधिकरण को दिया है. बहुत जल्द ही रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड की संस्कृति के साथ जल, जंगल, जमीन की अलौकिक छटा और सोहराय पेंटिंग से सुसज्जित होगा. रांची में आउटर रिंग रोड को लेकरभी मंत्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने आउटर रिंग रोड का भी डीपीआर बनाने का निर्देश एनएचएआई अधिकारियों को दिया है. ₹6500 करोड रुपए की लागत से इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा. इन तीन सौगातो पर पहल के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर चल रहा है और रांची के विकास को भी गति मिल रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से नितिन गडकरी जी का झारखंड और रांची के प्रति अगाध प्रेम है. उन्होंने प्रधानमंत्री और राजमार्ग मंत्री के प्रति रांची की जनता की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की है और कहा है कि इन तीनों परियोजनाओं से झारखंड की राजधानी रांची को एक नई पहचान मिलेगी। रांची शहर का विस्तार होगा और देश की प्रगति के पथ पर रांची भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा.

रांची को एक और नए मेदांता अस्पताल की मिलेगी सौगात

मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ० नरेश त्रेहान ने नई दिल्ली में केंद्रीय  रक्षा  राज्य  मंत्री   संजय  सेठ  को भरोसा दिया है कि जल्द ही रांची को एक नए  मेदांता ग्रुप के अस्पताल  मिलने वाला हैं , ताकि रांची और झारखंड के लोगों को बेहतर और समुचित इलाज मिल सके. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उन  से महत्वपूर्ण सुझाव लिया. उनसे आग्रह किया कि रांची में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार मिल सके, यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो सके; इस दिशा में सहयोग प्रदान करें.

Comments


bottom of page