top of page

कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू, जमशेदपुर पूर्वी से डॉ अजय कुमार तो पश्चिम से बन्ना गुप्ता लड़ेंगे चुनाव

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 22, 2024
  • 1 min read

ree

दिल्ली (DELHI): कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की आस में बौठे नेताओं का इंतजार हुआ खत्म, पार्टी ने 21 कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दोबारा मौका दिया है.


कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं. इस लिस्ट के मुताबिक, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा सीट से जबकि वरिष्ठ नेता अजय कुमार जमशेदपुर (पूर्व) से और बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. जबकि पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर से विधायक सोनाराम सिंकू को फिर एक बार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.


लोहरदगा सीट से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव चुनाव लड़ेंगे. शिप्ली नेहा तिर्की को मंदार (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन प्रभारी) केसी वेणुगोपाल, झारखंड कांग्रेस प्रमुख केशव महतो कमलेश और गुलाम अहमद मीर सहित अन्य लोग पार्टी मुख्यालय में बैठक में शामिल थे.


देखें पूरी लिस्ट ...


ree

Comments


bottom of page