top of page

भाई ही बना कातिल , दोस्तों के साथ मिलकर लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, सभी आरोपी फरार

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 18
  • 2 min read

ree

 चक्रधरपुर  ( CHAKRADHARPUR ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां आपसी विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. सुरबुडा पंचायत के तौयरा गांव में चचेरे भाई ने अपने भाई की निर्मम हत्या कर दी. आरोप है कि मधु केराई नामक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से 35 वर्षीय सोमा केराई पर ताबड़तोड़ हमला किया. हमले में सोमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

 

सूत्रों के अनुसार, घटना गुरूवार शाम 7 बजे के आसपास हुई, जब सोमा केराई गांव के दूसरे टोले में दुकान से सामान लेने गया था. घात लगाए मधु अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और सोमा पर टूट पड़ा. लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया गया, सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगने के कारण खून बहता रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


ree

 

घटना के बाद सभी आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश


वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गांव से फरार हो गए. इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने टोकलो थाना में घटना के संबंध में जानकारी दी. देर रात को शव अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया और शव रेलवे अस्पताल के शवगृह में रखा गया. शुक्रवार की सुबह टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की. लेकिन आरोपी गांव से फरार मिले. वहीं सोमा केराई की शव को पोस्टमार्टम करने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सोमा केराई की भाभी सोमवारी केराई ने बताया कि दोनों भाई में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण मधु केराई ने सोमा केराई हत्या कर दी.

 

गांव में मातम, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक सोमा अपने पीछे पत्नी बसंती, एक सात साल की बेटी और एक साल का बेटा छोड़ गया है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में इस घटना के बाद गुस्से और भय का माहौल बन गया है.

 

हत्या की वजह आपसी विवाद, विवाद का खुलासा नहीं

पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पिछले कई सालों से आपसी विवाद को लेकर तनाव चल रहा था. दोनों में किस मामले को लेकर विवाद था यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने बताया कि मधु और उसके तीन साथी मुख्य आरोपी हैं. सभी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.


पत्नी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज

बसंती केराई ने अपने पति की हत्या को लेकर मधु केराई और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

 

Comments


bottom of page