BREAKING : एसडीओ की पत्नी की मौत, क्यों और कैसे हुई मौत, साले ने किया खुलासा, पढिए खास खबर
- Jay Kumar
- Dec 28, 2024
- 2 min read

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी का रांची के देवकमल अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत के बाद नाराज मृतका अनिता के मायके वालों ने थाने का घेराव किया. वह गुरूवार को सरकारी आवास में 65 फीसदी जल गई थी. एसडीओ की पत्नी की मौत के बाद उनके साला राजू गुप्ता ने अपने बहनोई पर जिंदा जला कर मारने का गंभीर आरोप लगाया है और लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में एसडीओ, उनके पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.
एसडीओ पर जिंदा जला कर मारने का गंभीर आरोप
मृतका अनिता के मायके वालों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. अशोक कुमार के साले राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन अनीता कुमारी को जलाकर मारने का कोशिश की गई है. राजू कुमार गुप्ता का कहना है कि उनकी 65 फीसदी जल गई थी. राजू का कहना है कि 26 दिसंबर को सुबह 08.45 बजे उसकी बहन अनीता कुमारी के पति सदर एसडीओ हजारीबाग ने फोन से सूचना दी गई की आपकी बहन जल गई है. इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया. आनन-फानन में पुनः फोन किया तो पता चला कि उनकी बहन को आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग से रेफर कर दिया गया है और उसे बोकारो बीजीएस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. जबकि घटना कैसे और कब हुई ये नहीं बताया गया.
एसडीओ पर अवैध संबंध का आरोप
सदर एसडीओ अशोक कुमार के साले राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन अनीता कुमारी का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से 20 नवंबर 2011 में हुआ था. इनके दो बच्चे अभी हैं. मृतका के भाई ने अपने बहनोई अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में हम सब परिवार एवं अशोक कुमार के परिवार बैठ के बातचीत भी किए थे. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. फिर एक बार बीच में इसी मामले में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था.









Comments