top of page

BREAKING :  गुमला में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढ़ेर, दो इंसास रायफल बरामद

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 26
  • 1 min read
ree

गुमला ( GUMLA ) :  गुमला जिले के घाघरा थाने क्षेत्र के पहाडी जंगली इलाके में जेजेएमपी उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस के जवानों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया, उनके पास से दो इंसास रायफल बरामद किया गया, मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान जारी है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना मिली कि घाघरा थानान्तर्गत ग्राम लावादाग के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्रों में जेजेएमपी उग्रवादी के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने उद्देश्य से भ्रमणशील है. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें गुमला जिलाबल तथा झारखंड जगुवार की टीम को संयुक्त रूप से छापामारी अभियान में शामिल किया गया. इसी क्रम में दिनांक 26.07.2025 को पूर्वा0 में पुलिस बल एवं जे०जे०एम०पी० उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में तीन उग्रवादियों को मारा गया है. शव के पास से एक AK-47 एवं दो इंसास राईफल बरामद हुआ है. सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है.

Comments


bottom of page