top of page

अम्बेडकर जयंती पर हटिया रेल मंडल में आयोजित हुआ पहला रक्तदान शिविर, 18 वर्षीय धृति सोमिया बनीं आकर्षण का केंद्र

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Apr 15
  • 1 min read

एससी ​एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में मौजूद हटिया डीआरएम जसमीत बिंद्रा और अन्य
एससी ​एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में मौजूद हटिया डीआरएम जसमीत बिंद्रा और अन्य

"रक्तदान एक पहचान" ग्रुप के बिजय गांगुली एवं रिम्स रक्त अधिकोष के सौजन्य से आयोजित

रांची: दक्षिण पूर्व रे​लवे के हटिया मंडल में​ सोमवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ​एससी ​एसटी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपने पहले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक सरोकार और मानवता की मिसाल पेश करते हुए संपन्न हुआ।


शिविर का विधिवत उद्घाटन हटिया मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जसमीत बिंद्रा, सहायक मंडल रेल प्रबंधक हेमराज मीणा तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजु तिर्की द्वारा किया गया।



ree


इस रक्तदान शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा में एक अहम योगदान साबित होगा। शिविर की विशेष उपलब्धि रही मिस धृति सोमिया, जिन्होंने मात्र 18 वर्ष और 3 माह की आयु में अपने जीवन का पहला रक्तदान कर सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया।


शिविर के सफल आयोजन में ​साऊथ ईस्टर्न रेलवे एससी ​एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य सूचित राम, रवि कुमार तिर्की, बिनोद ऊरांव, राज किशोर ऊरांव, विक्रम प्रताप सहित अन्य कई स्वयंसेवकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।



यह शिविर "रक्तदान एक पहचान" ग्रुप के बिजय गांगुली एवं रिम्स रक्त अधिकोष के सौजन्य से आयोजित किया गया। रिम्स की ओर से डॉ. चंद्र भूषण, डॉ. प्रियंका, डॉ. कविता, श्री अरविंद एवं श्री नुरूल ने शिविर के संचालन में सहयोग प्रदान किया।


अम्बेडकर जयंती के इस पुनीत अवसर पर आयोजित यह रक्तदान शिविर न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि "रक्तदान – जीवनदान है।"

Comments


bottom of page