top of page

BIG BREAKING : बोकारो के लुगू पहाड़ में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढ़ेर, एक जवान भी घायल, सर्च ऑपरेशन जारी  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 16
  • 1 min read
ree

रांची  ( RANCHI) :  बोकारो जिला के झुमरा और लुगू पहाड़ के बीच में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, मुठभेड़ में कोबरा का एक जवान भी घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल में अभियान शुरू किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल के ऊपर फायरिंग की गई, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. फायरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. इस मुठभेड़ में कोबरा एक जवान भी घायल हुआ है.

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि झुमरा और लुगू पहाड़ी के बीच वाले इलाके में मुठभेड़ हुई है. अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है. इलाके में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है. नेटवर्क की कमी होने की वजह से सारी सूचना पहुंचने में देर हो रही है. सर्च अभियान के बाद ही मुठभेड़ के वास्तविक स्थिति के बारे में बताया जा सकता है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ उसी लुगू पहाड़ पर हो रहा है, जहां अप्रैल महीने में एक करोड़ का इनामी सहित आठ नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे.

Comments


bottom of page