Big Breakig : विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से, प्रो. मरांडी होंगे प्रोटेम स्पीकर, रांची के नए डीसी बनें मंजूनाथ
- Jay Kumar
- Nov 28, 2024
- 1 min read

TVT news desk
रांची ( Ranchi) : सीएम हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए. सबसे पहले सीएम पद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया, जो 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा, इसमें सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, इसके लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो0 स्टीफन मरांडी को नियुक्त किया गया. सम्भवतः इसी दौरान विधानसभा के नए स्पीकर का चयन किया जायेगा.

दिसंबर से मैयां को मिलेगा 2500 रु0
कैबिनेट की बैठक में दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत हर हाल में 2500 रुपए की सम्मान राशि अफसरों को देने का निर्देश दिया गया.

मंजूनाथ भजंत्री बने फिर से रांची के नये बनें
आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने रांची के तत्कालीन डीसी मंजू नाथ भजंत्री को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था, लेकिन सीएम की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट में मंजूनाथ भजंत्री को फिर से रांची के डीसी पद पर बहाल कर दिया और रांची डीसी के पद पर पदस्थापित वरूण रंजन को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, रांची (JIIDCO) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया. रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ खान आयुक्त, झारखण्ड, रांची के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.









Comments