विस कार्य मंत्रणा समिति गठित, क्यों रूठ गए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव
- Jay Kumar
- Aug 1
- 1 min read

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 224 (1) के अधीन तृतीय मानसून सत्र के लिए कार्य मंत्रणा समिति के गठन की घोषणा की. विस अध्यक्ष खुद समिति के सभापति होते हैं. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, जदयू विधायक सरयू राय, झामुमो विधायक निरल पूर्ति, भाकपा माले विधायक अरुप चटर्जी को पदेन सदस्य मनोनीत किया.
वहीं झामुमो विधायक दीपक बिरुआ, झामुमो विधायक मथुरा महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह, झामुमो विधायक स्पीफन मरांडी, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, राजद विधायक सुरेश पासवान, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, झामुमो विधायक बसंत सोरेन, भाजपा विधायक नीरा यादव, झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, आजसू विधायक निर्मल महतो और जेएलकेएम विधायक जयराम कुमार महतो को विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में मनोनीत किया.
कांग्रेस को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत करने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव नाराज हो गए. उन्होंने स्पीकर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस इस विधानसभा में तीसरी बड़ी पार्टी है. आपको सभी विधायक दल के नेताओं को पदेन सदस्य बनाना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. जो गलत है. इसपर स्पीकर ने कहा कि वे इसको दिखवा लेते हैं.









Comments