top of page

भाजपा से टिकट फाइनल होते ही शशिभूषण को बधाई देने वालों का लगा तांता, कहा चक्रधरपुर को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त शासन देना मेरा लक्ष्य (VIDEO)

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 19, 2024
  • 2 min read


चक्रधरपुर (CHAKRADHARPUR): चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशि भूषण सामड SHASHIBHUSHAN SAMAD को भाजपा BJP के द्वारा चक्रधरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट TICKET FINAL दिए जाने के बाद उनके आवास में उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया. उनके समर्थक और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी.


ree

भाजपा के द्वारा उन्हें चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाए जा​ने पर शशि भूषण सामड ने भाजपा के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें देश की सबसे बड़ी राष्ट्रिय पार्टी भाजपा ने चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया है उस आशा और विश्वास पर वह खरा उतरेंगे और चक्रधरपुर विधानसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में देंगे. ताकि झारखंड में एक मजबूत एनडीए की सरकार बने और झारखंड राज्य का विकास हो.

ree

उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी की वह चक्रधरपुर के सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करें इसके लिए वे हर सरकारी कार्यालय जाएंगे और कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा की चक्रधरपुर की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन प्रशासन दिलाना उनका लक्ष्य है. जनता को सरकारी लाभ मिले इसका वह पूरा ध्यान रखेंगे.

ree

समाज के अंतिम पायदान में खड़े हर एक गरीब का उत्थान हो इस उद्देश्य के साथ वह चुनाव मैदान में खड़े हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भारी से भारी मतों से उन्हें जिताने जा रही है.

ree

शशिभूषण सामड ने कहा की संभवत वे 22 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इससे पहले वे अपने समर्थक व भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना बनायेंगे. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष बिनोद शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष, दुर्योधन प्रधान, गणेश तांती, रुपेश साव.

Comments


bottom of page