top of page

शादियों में बेटियों को मिलने वाला सोने का सिक्का खा गए आलमगीर आलम -हिमंता बिस्वा

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 17, 2024
  • 2 min read

ree

 

TVT NEWS DESK


गोड्डा ( GODDA) :  संताल परगना के गोड्डा जिले में हेमंत सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के गढ़ महगामा में रविवार को असम के मुख्यमंत्री एंव भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और हेमंत सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरा. उनके वादे की याद दिलाते हुए असम सीएम ने कहा कि 2019 के चुनाव के दौरान झामुमो-कांग्रेस ने बेटियों की शादी में सोने का सिक्का देने का वादा किया था, वह सोने का सिक्का कहां गया, आज तक किसी बेटी को सोने का सिक्का नहीं मिला. असम सीएम ने कहा कि वह सोने का सिक्का कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम खा गए. सांसद के घर से 350 करोड़ और मंत्री के घर से 35 करोड़ नगद बरामद हुआ.  

 

नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद, तो हनुमान चलीसा पढ़ने के लिए भी बंद होगा स्कूल

असम सीएम ने कहा कि जब वे जामताड़ा, राजमहल और पाकुड़ में थे, तो लोगों ने मुझे बताया कि जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में शुक्रवार को स्कूल बंद होते हैं, क्योंकि लोगों को नमाज पढ़ना होती है. सरमा ने कहा कि, अगर शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद होते हैं, तो मंगलवार को भी हनुमान पूजा के लिए स्कूल बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, जो लोग शुक्रवार को स्कूल बंद करते हैं, उनको वोट नहीं देना है. रामनवमी का अगर कोई जुलूस निकलना चाहता हैं, दुर्गा पूजा का विसर्जन करने नहीं देते, लोहरदगा में विसर्जन करने नहीं देते. लेकिन मुहर्रम पर शोभा यात्रा निकाली जाती है, जुलूस निकलते हैं. मुहर्रम का जुलूस होता है तो हमारे हिंदू भाइयों को पीटा जाता है और पुलिस कुछ नहीं करती. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि झारखंड सरकार को सिर्फ घुसपैठियों से प्यार है.

विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए बनाया अलग कमरा

विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए रूम बना देते हैं, तो क्या हमारे हिंदू भाईयों को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अलग रूम नहीं चाहिए? उन्होंने कहा कि, हमारे संथाल परगना में 1951 में 23 लाख हिंदू थे और दो लाख मुसलमान थे. हिंदू 1951 में 90 प्रतिशत थे, लेकिन आज हिंदू घटकर 67 प्रतिशत हो गए और मुसलमान बढ़कर 31 प्रतिशत हो गए.

 

 

 

 

 

 

 

Comments


bottom of page