top of page

​अवैध बालू परिवहन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर एवं 2 हाईवा जब्त

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Apr 13
  • 1 min read

चक्रधरपुर एसडीओ द्वारा छापामारी में पकड़ा गया हाइवा
चक्रधरपुर एसडीओ द्वारा छापामारी में पकड़ा गया हाइवा

चक्रधरपुर​:​ पश्चिम सिंहभूम जिला​ डीसी के निर्देश पर अवैध बालू उठाव एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में ​रविवार ​को चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी​ श्रुति राजलक्ष्मी के नेतृत्व में चक्रधरपुर-सोनुआ-गोईलकेरा मुख्य मार्ग पर छापामारी अभियान चलाया गया।


अभियान के दौरान जांच टीम ने अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर और दो हाईवा को जब्त किया। ये वाहन चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से बालू लाकर बिना खनन परिवहन चालान के मुख्य मार्ग पर अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे।


जब्त किए गए सभी वाहनों को सोनुआ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही, आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को सूचित किया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।​ प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Comments


bottom of page