top of page

ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की 19वां बीजीएम 19 को मुरी में  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 18
  • 1 min read

ree

रांची ( RANCHI) : ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की 19वां वार्षिक बीजीएम इस बार रांची रेलमंडल के मुरी में 19 जुलाई आयोजित होने जा रही है. जिसमें संगठन के जेनरल सेक्रेटरी कॉमरेड देवजीत बिस्वास मुख्य अतिथि, संगठन के अध्यक्ष कॉमरेड एसपी सिंह विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे जॉन समेत देशभर के सात रेलवे जॉन के ट्रेन मैनेजर भाग लेंगे. इसी कड़ी में चक्रधरपुर रेलमंडल के अधीन टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगरा और बंडामुंडा के वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर भी बड़ी संख्या में इस बैठक में शामिल होकर अपना बहुमूल्य प्रस्ताव रखेंगे.


ज्ञात हो कि यह बैठक देशभर के गार्डों की समस्याओं, सुझावों और भविष्य की रणनीतियों व चुनौतियों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. बैठक में ट्रेनों के परिचालन में आ रही चुनौतियों, कर्मचारियों की कार्य स्थितियों, सुविधाएं, तकनीकी सुधार और सुरक्षा मानकों पर व्यापक विमर्श होगा. जिसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे.

संगठन में पिछले 11 सालों से सक्रिय रहने वाले दक्षिण पूर्व रेलवे जॉन के जोनल सचिव देवाशीष मित्र ने बताया कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी. साथ ही इस बैठक में नई कमेटी का भी गठन किया जायेगा. इसलिए उन्होंने देशभर के ट्रेन मैनेजरों को शामिल होने के लिए आह्वान किया है. मालूम रहे हो कि ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल रेलवे गार्डों का एक प्रमुख अखिल भारतीय संगठन है जो कर्मचारियों के हितों की रक्षा और रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्य करता है.

Comments


bottom of page