6 माह में 197 नक्सली गिरफ्तार, 17 ढ़ेर, 474 साइबर अपराधी भी जेल में
- Jay Kumar
- Jul 18
- 2 min read

रांची ( RANCHI) : झारखण्ड पुलिस को माह जनवरी-2025 से जून-2025 तक नक्सल,अपराध और साइबर अपराध में कई बड़ी सफलता मिली है. राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक आंकड़े में बताया गया है कि नक्सलवाद से प्रभावित लाकों में पुलिस को लगातार कांमयाबी मिली है.
नक्सलवाद पर कसता जा रहा है शिकंजा
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जून तक कुल 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रीजनल कमेटी मेंबर, जोनल कमांडर,सब जोनल कमांडर और एरिया कमांडर शामिल हैं. इस दौरान 10 नक्सलियों ने करेंडर किया है, जबकि 17 नक्सलियों को ढ़ेर किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक उर्फ प्रयाग मांझी शामिल है. इन नक्सलियों के पास से कुल 113 हथियार, 176 किलो विस्फोटक, चार लाख से अधिक लेवी की नगदी, 179 आईईडी बम और करीब 4 हजार किलो जिलेटिन बरामद किया गया है.
साइबर अपराध में भी पुलिस को मिली कामयाबी
राज्य में साइबर अपराध भी पुलिस के लिए लगातार चुनौती बना रहा है, लेकिन पुलिस ने साइबर अपराध पर भी अंकुश लगाने में सफलता पाई है. पुलिस के अनुसार जून तक कुल 620 कांड प्रतिवेदित हुए हैं। इन कांडों में कुल 767 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुये कुल नगद 54,35,800 /- रूपये, 1664 सिम कार्ड, 1283 मोबाईल फोन, 135 ए०टी०एम० कार्ड, 20 दुपहिया वाहन, 08 चारपहिया वाहन, 19 लैपटॉप, 37 बैंक पासबुक, 24 बैंक चेकबुक, 03 स्वाईप मशीन एवं 01 राउटर बरामद कर जब्त किये गये. वर्ष-2025 में माह जून तक NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) अंतर्गत डायल-1930 साईबर हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से कुल 11910 शिकायत दर्ज कराये गए हैं, जिसमें कुल 15.90 करोड़ रूपये फ्रीज तथा न्यायालय के माध्यम से वादी के खाता में कुल 83,84,710/- रूपये वापस कराये गये.

474 साइबर अपराधी भेजे गए जेल
वर्ष-2025 में माह जून तक साईबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रतिबिंब ऐप का सार्थक प्रयोग करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 83 कांड प्रतिवेदित हुए. इन कांडों में कुल-474 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुये कुल 769 सिम कार्ड, 634 मोबाईल फोन बरामद कर जब्त किये गये. बोकारो जिला अंतर्गत साईबर थाना द्वारा स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने एवं ज्यादा लाभदिलवाने का प्रलोभन देकर 14,73,000/- रूपये ठगी करने का कांड को उद्भेदन करते हुए 03 अभियुक्तों को 14,33,080/- रूपये, पैसे गिनने की मशीन एल०सी०डी० डिसप्ले के साथ, फर्जी स्टॉक मार्केटिंग में लगे लड़के / लड़कियों का डेली हाजरी रजिस्टर, विभन्न बैंको के 17 ए०टी०एम० कार्ड, 03 मोबाईल फोन आदि की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया.









Comments