top of page

BIG BREAKING :  ट्रेन की चपेट में आने से फिर तीन हाथियों की दर्दनाक मौत, रेलवे और वन विभाग के दावों पर उठे गंभीर सवाल  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 18
  • 2 min read
ree

 

जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR ) :  पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेल मंडल के बाँसतला और सरडीहा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी है. इस हादसे के बाद इस रूट में ट्रेनों का परिचालन बंद है, वहीं रेलवे और वन विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी है.  बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करते समय हाथियों का एक झुण्ड ट्रेन की चपेट में आ गया और उनमें से तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. घटना शुक्रवार तड़के खड़गपुर रेल मंडल के, झाड़ग्राम प्रखंड के बांसतला इलाके में बांसतला और सरडीहा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर हुई है.


ree

 

दस हाथियों का झुंड पार कर रहा था रेलवे लाइन

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीती रात को दस हाथियों का एक समूह बांसतला से सिपाही बांध की ओर रेलवे लाइन पार कर रहा था. उसी समय, एक लंबी दूरी की ट्रेन ने हाथियों के समूह को टक्कर मार दी. इस घटना में दो बच्चे हाथी समेत कुल तीन हाथियों की मौत हो गई है. लेकिन इस हादसे के बाद भी रेल पटरी पर हाथियों का झुण्ड अपने मृतक साथियों की खोज में मंडरा रहा है. हाथियों के झुण्ड के कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित है. हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हाथी दोबारा पटरी पर आ रहे हैं.

ree

 

 

 

जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा हाथियों के शवों को

सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घटना किस परिस्थिति में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मालूम रहे कि हाथियों को बचाने के लिए वन विभाग से लेकर रेलवे कई दावे करती है. हाथियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन परिचालन में सावधानी बरतने के लिए नए नए साधन और संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं. ;लेकिन हकीकत में रेल पटरी पर हाथियों के मौत का तांडव जारी है. एक साथ तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर हुई मौत ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है. हाथियों के क्षत विक्षत लाशें रात से सुबह तह पटरी पर पड़ी थी जिसे जेसीबी मशीन के जरिये हटा लिया गया है. लेकिन अभी भी पटरी के आसपास हाथियों की मौजूदगी से रेल और वन विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है.

Comments


bottom of page