top of page

संविधान पर हमला और रूल ऑफ़ लॉ का गला घोट रही है हेमंत सरकार - बाबूलाल मरांडी

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 19
  • 2 min read
ree

 

 


रांची ( RANCHI ) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. मरांडी ने कहा कि "झारखंड सरकार संविधान पर हमला कर रही है और रूल ऑफ़ लॉ का गला घोट रही है.” ये वक्तव्य झारखंड हाईकोर्ट का है. हाईकोर्ट ने 4 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी करके सरकार को नगर निकाय चुनाव तीन हफ़्ते के भीतर कराने का निर्देश दिया था, लेकिन आज 19 जुलाई है, ना चुनाव करवाये गये ना ही कोर्ट से माँगे गये चार माह के समय में चुनाव की कोई तैयारियाँ की गई.

 

हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही हेमंत सरकार

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करना दिखाता है कि हेमंत सरकार न्यायपालिका का कितना सम्मान करती है. जब कोर्ट ने वापस इस मुद्दे पर सरकार से जवाब माँगा तो बहाना दिया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग की नियुक्ति नहीं की गई है. मरांडी ने कहा कि नगर निकाय हो या महिला आयोग या फिर जेपीएससी हेमंत सरकार ने अध्यक्ष की नियुक्ति करने में आनाकानी के अलावा आज तक कुछ नहीं किया, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री लोकतंत्र और संविधान के हर संस्थान को अपने अधीन रखकर उसे नियंत्रित करना चाहते हैं.

 

प्रशासक के भरोसे चलाना लोकतंत्र की आत्मा के ख़िलाफ़

भाजपा नेता ने कहा कि हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि स्थानीय निकायों को प्रशासक के भरोसे चलाना लोकतंत्र की आत्मा के ख़िलाफ़ है, ऐसी व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल सकती. लेकिन लोकतंत्र की आत्मा के ख़िलाफ़ यह सरकार का कोई पहला काम नहीं है, डीजीपी  की नियुक्ति से लेकर स्थानीय निकायों में चुनाव कराने तक सरकार ने संविधान के नियमों के साथ खिलवाड़ किया है, उन्हें तोड़ मरोड़ कर अपने राजनीतिक हित के लिए प्रयोग किया है.

 

संवैधानिक संस्था को मृतप्राय कर देने का षड्यंत्र

मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर संवैधानिक संस्था को मृतप्राय कर देने का षड्यंत्र रचा है ताकि सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने की कोई संभावना ही ना रहे. लेकिन सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, इस तानाशाही का अंत निश्चित है. बाबूलाल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भी संविधान की हत्या और लोकतांत्रिक संस्थाओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया था, परंतु उस आपातकाल के काले अध्याय का अंत कैसा हुआ, हेमंत सरकार को याद रखना चाहिए.

Comments


bottom of page