top of page

गिरिडीह जिला के अधिकारियों को सख्त निर्देश :  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में अंतिम व्यक्ति को मिलें, इसका रखें खास ध्यान : कल्पना सोरेन  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 17
  • 1 min read
ree

गिरिडीह ( GIRIDIH) :  झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरूवार को गिरिडीह परिसदन में एक बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा.


ree

श्रीमती सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए सतर्क और सक्रिय रहें. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Comments


bottom of page