top of page

दुखद खबर: तेज धुप और उमस भरी गर्मी में ऑन ड्यूटी ट्रेन मैनेजर की मौत

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 24
  • 2 min read
ree

 

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : चक्रधरपुर रेल मंडल से दुखद खबर है. रेल मंडल में कार्यरत ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी है. ऑन ड्यूटी ट्रेन मैनेजर की मौत की घटना से ऑपरेटिंग विभाग सहित पुरे रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा चक्रधरपुर से बंडामुंडा एक मालगाड़ी में ड्यूटी पर तैनात थे. जानकारी मिली है कि जैसे ही उनकी ट्रेन भालुलता स्टेशन पहुंची ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा भीषण उमस भरी गर्मी के कारण अपनी गार्ड बोगी (ब्रेक वेन) में बेहोश होकर गिर पड़े. गार्ड बोगी में बेहोशी की हालत में गिरे पड़े ट्रेन मैनेजर को देख भालूलता स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेल कर्मियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में गार्ड बोगी से नीचे उतारा और उन्हें निजी वाहन से तुरंत ईलाज के लिए बंडामुंडा भेजा गया. बंडामुंडा में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देख उन्हें राउरकेला आईजीएच रेफर किया गया. जहाँ उनके पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पुरे रेल मंडल के ट्रेन मैनेजर दुखी और मर्माहत हैं. मालूम रहे की गार्ड बोगी के बदहाल स्थिति को लेकर ट्रेन मैनेजर लम्बी लड़ाई लड़ रहे हैं. गार्ड बोगी में रहने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं होती है. तेज धुप और गर्मी में तो यह जानलेवा बन जाता है. पिछले दिनों हुए एआईजीसी के महाधिवेशन में भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया गया था. चक्रधरपुर रेल मंडल में गार्ड बोगी में सुधार की रफ़्तार काफी धीमी है. जिससे ट्रेन मैनेजर खासे नाराज हैं. अब उनके एक साथी की हुई मौत ने तो उन्हें अन्दर से और तोड़कर रख दिया है.

 

 

 

   

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments


bottom of page