20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पोस्ट मास्टर बाबू, नौ घंटे तक चली छापेमारी
- Jay Kumar
- Jul 23
- 2 min read

रांची ( RANCHI ) : रांची से पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई की टीम ने मंगलवार को मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में दबिश देकर सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एक एजेंट द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सीबीआई के द्वारा की गई. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने मीणा के आवास पर भी करीब नौ घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. आधी रात करीब 12 बजे टीम आरोपी को रांची लेकर रवाना हुई.
कमीशन की राशि जारी करने के बदले मांग रहा था रिश्वत
शिकायतकर्ता सोनू हरलालका, जो पोस्ट ऑफिस का एजेंट है, उसने बताया कि वह बचत खाता और एफडी खोलने का कार्य करता है, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता है. लेकिन सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा कमीशन की राशि जारी करने के बदले उससे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे. लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर सोनू ने 4 जुलाई को सीबीआई को लिखित शिकायत दी. शिकायत मिलते ही सीबीआई ने जाल बिछाया और सोमवार को टीम राउरकेला पहुंची. मंगलवार को सोनू को ट्रैप ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये दिए गए, जिन पर विशेष रासायनिक रंग लगाया गया था. जैसे ही सोनू ने मीणा को पैसे दिए, पहले से तैनात सीबीआई टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
9 घंटे तक घर और दफ्तर में तलाशी
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने दिलीप सिंह मीणा के आवास और पोस्ट ऑफिस में रातभर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं, जो मामले की जांच में सहायक होंगे. एजेंट सोनू हरलालका द्वारा घूस मांगने की शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और आरोपी सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी के आवास और पोस्ट ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. आगे की जांच जारी है.






Comments