top of page

हावड़ा-मुबंई मार्ग में पत्थरबाजों के निशाने पर पैसेंजर ट्रेनें, रेल यात्रियों में खौफ

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 17
  • 2 min read
ree

चक्रधरपुर  ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों में पथराव लगातार जारी है और आरपीएफ तमाशबीन बनी हुई है, जबकि यात्रियों की सांसें राउरकेला सेशन में अटकी हुई है. ट्रेन संख्या 18451 तपस्विनी एक्सप्रेस के एसी कोच पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. यह घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है. जब ट्रेन राउरकेला रेलवे स्टेशन से यात्रा आरंभ कर कुलुंगा रेलवे स्टेशन पार कर रही थी. इसी दौरान अचानक से ट्रेन के A2 एसी कोच में पथराव किया गया. इस पथराव के कारण कोच के सीट संख्या 7, 8, 9, 10 के निकट मौजूद कांच टूट गया. जिससे अंदर बैठे रेल यात्री डर के साये में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही कुलुंगा रेलवे स्टेशन पार किया, तभी अचानक एक ओर से पत्थर फेंके गए. सौभाग्यवश, इस दौरान कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन कोच में मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बना रहा. ट्रेन के झारसुगुड़ा पहुंचने पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी कोच के अंदर जाकर रेल यात्रियों का हाल जानने के साथ ही घटना की जानकारी ली.


ree

रेल यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि इस रूट पर सुरक्षा गश्त बढ़ाई जाए. साथ ही पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके. हालाँकि पथराव को रोकने के लिए मंडल के आरपीएफ सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टे द्वारा किये जा रहे दावे अब थोथी नजर आ रही है. पत्थरबाज लगातार ट्रेनों पर हमले करते जा रहे हैं. लेकिन ना तो पत्थरबाजों से ट्रेन की सुरक्षा हो पा रही है और ना ही पत्थरबाज आरपीएफ की पकड़ में आ रहा है.

Comments


bottom of page