top of page

राज्य के कई जिलों में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता, भाजपा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Dec 13, 2024
  • 2 min read

ree

 

TVT NEWS DESK

रांची (RANCHI ) :  भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में अपराधिक में अप्रत्याशित बृध्दि को लेकर हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. डॉ राय ने कहा कि बड़े परिश्रम से भाजपा सरकार ने राज्य में उग्रवाद पर नकेल कसा था, उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के कारण या तो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया, या केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलियों के शिकार हुए. उनके दुरूह कैंप ध्वस्त किए गए थे. पहाड़ों जंगलों को छोड़ वे राज्य से बाहर अन्यत्र जाने को मजबूर हुए थे. 



ree

 


सरकार बनने के बाद कई जिलों में नक्सलियों हुए सक्रिय

भाजपा प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम, चतरा आदि में घटी घटनाओं ने यह अहसास करा दिया है कि राज्य फिर से जंगलराज की चपेट में आ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के पूर्व बिहार के समय में उग्रवादी झारखंड क्षेत्र में अपनी शरण लेते थे. राज्य के सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे सहित आम आदमी की हत्या, खुलेआम लेवी वसूली, लगातार बंदी का आह्वान, उद्योग कर्मियों, व्यवसायियों से मोटी रकम की वसूली एक सामान्य बात हो गई थी. लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने इसपर कड़ाई से निपटने के सार्थक प्रयास किए थे,और उसके अच्छे परिणाम भी निकले. लेकिन आज फिर वैसे दृश्य का ट्रेलर दिखाई पड़ने लगा है.

 

आत्म रक्षा के लिए ग्रामीण शस्त्र उठा कर सेंदरा करने को मजबूर

डॉ राय ने कहा कि राज्य की ग्रामीण जनता आत्म रक्षार्थ शस्त्र उठाने को मजबूर है. लोग ऐसे उग्रवादियों का सेन्दरा करने को मजबूर हैं. लोग रात रात भर फिर से जाग कर अपने जानमाल की सुरक्षा कर रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे में यह शंका प्रबल हो गई है कि यह सरकार अपना चेहरा छुपाने केलिए ग्रामीणों पर कार्रवाई करेगी. उन्हें मुकदमों में फंसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था नई सरकार जो केवल नया छलावा लेकर आई है. जनता को सुरक्षा देने के बजाय डरा रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पहली ऐसी निकम्मी और भयग्रस्त  सरकार है, जिसने राज्य में 24 असुरक्षित सड़कों की घोषणा की है. डॉ राय ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन स्तर से ऐसी घोषणाएं ध्वस्त विधि व्यवस्था का जीता जगता उदाहरण है.

 

जनता और व्यवसाई से लेवी वसूल रहे नक्सली

भाजपा प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि उग्रवादी बालू घाट,छोटे छोटे माइंस, कोयला , पत्थर से वसूली केलिए फिर से जनता,व्यवसायों को भयभीत कर रहे. उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करे. प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो. इसे प्राथमिकता सूची में राज्य सरकार रखे.

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज उपस्थित थे.

Comments


bottom of page