पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने नष्ट किये 25 किलो के दो आईईडी बम
- Jay Kumar
- Feb 17
- 1 min read

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों द्वारा सड़क में प्लांट किए गए 25 किलो के दो आईईडी बम बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया है। नक्सलियों ने इन बमों को पुलिस जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते उनकी यह साजिश नाकाम कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन का शीर्ष नेता अजय महतो अपने दस्ते के साथ सारंडा क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें अलग-अलग इलाकों में अभियान चला रही थीं। इसी दौरान, गुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुवा और रोवाम रोड के बीच गंगदा के पास जंगल और पहाड़ी इलाके में सड़क के नीचे छिपा कर सड़क पर प्लांट किये गए एक 20 किलो का और एक 5 किलो का आईईडी बम बरामद किए गए।

सुरक्षाबलों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया और उसी स्थान पर दोनों 25 किलो के आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों के इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया गया।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।









Comments