top of page

किसानों के साथ नाइंसाफी, 3200 की जगह 2400रू0 प्रति क्विंटल धान खऱीद रही सरकार – मरांडी  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jan 3
  • 2 min read

 


ree


TVT NEWS DESK

रांची (RANCHI) :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी में किसानों को इंसाफ देने की मांग की है.पिछले दो वर्षों के सुखाड़ के बाद राज्य में इस वर्ष धान की अच्छी फसल हुई है. किसानों को अपने मेहनत का अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद राज्य सरकार से थी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और मजबूती प्रदान करने का राज्य सरकार का दायित्व है. ताकि किसान अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसान खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं है. यहां केवल एक फसल धान ही है जिसे एमएसपी पर बेचकर किसान कुछ रुपए कमाते है बाकी दलहन आदि का उत्पादन यहां बड़े पैमाने पर नहीं होता है. श्री मरांडी आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.

 

 

अपने वादे से उलट गई राज्य सरकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल दलों ने चुनाव से पूर्व ₹3200/क्विंटल धान खरीद करने का आश्वासन दिया था. लेकिन राज्य सरकार अपने वादे से उलट गई. आज राज्य में 2300 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद और 100रुपए बोनस के साथ 2400रुपए प्रति क्विंटल से खरीद हो रही है. राज्य सरकार ने 60लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा है लेकिन स्थिति ऐसी है कि अभी तक पूरी तरह जिलों में धान क्रय केंद्र ही नहीं खोले गए हैं. ऑफिसरशाही इतनी  हावी है कि वित्त मंत्री अपने क्षेत्र से धान क्रय केंद्र का बिना उद्घाटन किए ही बैरंग वापस लौटने को मजबूर हैं. राज्य में जहां केंद्र खुले भी हैं उसमें में कई स्थानों पर ताले लटके मिल रहे. राज्य सरकार लक्ष्य का 15% धान भी अबतक नहीं खरीद सकी है. राज्य सरकार अपने वादे पर अमल करते हुए 3200रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीद करे, कटौती बंद करे और किसानों को इंसाफ दे.

 

 

 दलाल और बिचौलिया घूम रहे गांव-गांव   

मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने धान खरीदी की प्रक्रिया को जटिल बना दिया है. राज्य सरकार की उदासीनता के कारण किसान दलाल और बिचौलियों के चंगुल में आने को मजबूर हैं. किसान अपनी मेहनत से उपजाई फसल को 1800-1900रुपए प्रति क्विंटल बेचने को मजबूर हैं. बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के दलाल, बिचौलिए धान खरीद के लिए बाइक से गांव, गांव घूम रहे. दलाल, बिचौलिए सीधे ट्रक लेकर गांव तक पहुंच जा रहे और किसानों से कम कीमत पर धान खरीद ले रहे. मरांडी ने कहा कि ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है लेकिन राज्य सरकार लगातार किसानों को निराश करने में लगी है. 

 

सरकार किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर रही  

 

मरांडी ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में अपने घोषित दर पर राज्य सरकार धान की खरीद कर रही जबकि हेमंत सरकार फिर से धोखा देने में जुट गई है. मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास केलिए समर्पित है. आज प्रतिवर्ष किसानों के खाते में 6000रुपए तीन किस्तों में भेजा जा रहा जो किसानों केलिए काफी सहायक हो रहा. लगातार फसलों पर  केंद्र सरकार एमएसपी बढ़ा रही.अभी हाल में ही यूरिया के दामों में सब्सिडी बढ़ाई गई है.

प्रेसवार्ता में किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू और सह मीडिया प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे.


Comments


bottom of page