भाजपा की निष्ठा संविधान के प्रति नहीं, मनुस्मृति के प्रति है- झामुमो
- Jay Kumar
- Dec 20, 2024
- 2 min read

TVT NEWS DESK
रांची (RANCHI ) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा-आरएसएस आरंभ से आरक्षण को समाप्त करने की साजिश में कर रही है. बाबा साहेब के देश के वंचित वर्ग के लिए अमूल्य योगदान को गृह मंत्री अमित शाह नकार रहे है और भाजपा-आरएसएस मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं.
गृह मंत्री ने भाजपा-आरएसएस की सोच को उजागर किया
झामुमो ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्हंने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान कर उन्होंने अपनी सोच को प्रदर्शित किया है. विनोद पांडेय ने कहा कि अमित शाह अपने दल भाजपा और आरएसएस की उसी वैचारिक भावना को आगे बढ़ा रहे हैं, जो समाज में नफरत फैलाने में माहिर है.
समाज को पीछे धकेलना चाहती है भाजपा
संविधान निर्माता ने देश के वंचित वर्ग का जीवन स्तर बेहतर करने में अमूल्य योगदान दिया, लेकिन संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करने की बातें करने वाली भाजपा-आरएसएस ने उनके प्रति हमेशा अपनी नफरत का प्रदर्शन किया है. महासचिव ने कहा कि कभी आरक्षण को समाप्त करने तो कभी आरक्षण की समीक्षा करने की बातें भाजपा-आरएसएस की ओर से इसी उद्देश्य के तहत उठाई जाती है. यही कारण है कि संविधान निर्माता के संदर्भ में लोकसभा में अमित शाह जी ने अपमानजनक टिप्पणी की. पांडेय ने कहा कि भारत के संविधान को मानने की बजाय इनकी निष्ठा मनुस्मृति के प्रति है. ये समाज को पीछे धकेलना चाहते हैं. यही वजह है कि संविधान की बातें होने से ही भाजपा का पूरा नेतृत्व वर्ग तिलमिला जाता है.

झामुमो ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन
राज्यसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को झामुमो ने अल्बर्ट एक्का चौक, रांची में पुतला दहन किया गया.









Comments