top of page

विधायक दल के नेता को लेकर भाजपा-कांग्रेस असमंजस में, जातीय समीकरण साधने में जुटे दोनों दल

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Dec 10, 2024
  • 2 min read

ree

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : छठा झारखंड विधानसभा के गठन हो गया है, सभी विधायक शपथ ले चुके हैं, स्पीकर का नाम भी तय हो चुका है. लेकिन अभी तक विपक्षी दल के नेता के रूप में किसी का नाम तय नहीं हो पाया है, विपक्ष में सबसे बड़े दल होने के नाते भाजपा को विपक्षी दल का नेता चुनना है, लेकिन पहले सत्र में भाजपा ने किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई. इसी तरह कांग्रेस भी अपने विधायक दल के नेता के रूप में किसी का नाम की घोषणा नहीं कर पाई.


ree


कांग्रेस में विधायक दल के नेता के रूप में दो बड़े दावेदार

पिछली बार हेमंत सरकार के दौरान कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम थे, लेकिन जेल जाने के बाद उनका मंत्री पद और विधायक दल नेता का पद भी चला गया. इरफान अंसारी को उनकी जगह मंत्री बना दिया गया और वरीयता के कारण रामेश्वर उरावं को विधायक दल का नेता बना दिया गया. लेकिन इस बार कांग्रेस के दो विधायक सबसे अधिक इस पद के दावेदार हैं. रामेश्वर उरावं और प्रदीप यादव को सबसे अधिक दावा बताया जा रहा है. प्रदीप यादव को मंत्री बनाने की चर्चा थी, लेकिन उनका नाम कट गया, इसलिए अब विधायक दल के नेता के रूप में उनके नाम की चर्चा है. लेकिन एक समस्या है यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पिछड़ा वर्ग कोटे से कमलेश कुमार कमलेश पहले से ही है, ऐसे में उनका पत्ता यहां भी कट सकता है और उनकी जगह रामेश्वर उरांव को मौका मिल सकता है. तीसरे नाम की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.



ree

  

 

भाजपा में विपक्षी दल के नेता के लिए कई दावेदार

पिछले विधानसभा में तीन साल से अधिक समय तक विपक्षी दल के नेता का पद खाली रहा, भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विपक्षी दल के नेता के रूप में आगे जरूर किया, लेकिन हेमंत सरकार ने तकनीकि रूप से उन्हें विपक्षी नेता के रूप में मान्यता देने से इंकार कर दिया. बाद में बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बना कर भाजपा ने अमर बाउरी को विपक्षी दल के नेता बनाया. इस बार भी भाजपा में पेंच कुछ इसी तरह फंसा है. बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन और सीपी सिंह तीन बड़े नेता जीत कर आएं हैं. बाबूलाल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं, इस हालात में उन्हें विपक्षी दल के नेता बनाया जाएगा, उम्मीद कम है. झामुमो से भाजपा में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन भाजपा के टिकट पर जीत कर आएं हैं, इसलिए उनका नाम पर भाजपा कितना तैयार होगी, कहना मुश्किल है, वहीं सीपी सिंह लगातार सातवीं बार चुनाव जीत आएं है और पहले ही दिन सीपी सिंह ने घोषणा किया कि अब वे चुनाव नहीं लडेंगे, यानि यह उनका अंतिम विधानसभा है. इनके आलावा कई युवा चेहरे भी हैं, जिनमें राज सिंहा, नीरा यादव और शशिभूषण मेहता जैसे कई तेज तर्रार नेता है.



ree

  

 

Comments


bottom of page