BIG BREAKING : रेलवे की बड़ी लापरवाही : एक ही मालगाड़ी कुछ घंटे में ही दो बार पटरी से उतरी, करोड़ों का नुकसान
- Jay Kumar
- Jul 18
- 2 min read

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसे का एक नया रिकोर्ड बनाया गया है. यहाँ दुर्घटनाग्रस्त हुई एक ही ट्रेन दो बार डीरेल होकर पलट गयी है. रेल मंडल के डागुवापोशी सेक्शन में मुर्गा महादेव स्टेशन में मालगाड़ी जो देवझर साइडिंग से आयरन ओर लोड कर जा रही थी, गुरूवार की दोपहर दो बजे मुर्गा महादेव स्टेशन यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सबसे चिंता का विषय यह है कि दुर्घटना के बाद आधी सुरक्षित मालगाड़ी को वापस ले जा रही ट्रेन भी देवझर में हादसे का शिकार हो गयी. देवझर में दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी. यानि की एक दिन में एक मालगाड़ी चंद घंटे के अन्दर दो जगह रेल हादसे का शिकार हो गई.

आयरन ओर लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
पहली घटना मुर्गा महादेव स्टेशन के पास घटी. मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गई। मालगाड़ी में आयरन ओर लदी हुई थी. घटना के बाद डोंगवापोशी से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की गई. जबकि पलटी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को उठाने के लिए चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से 140 टन का क्रेन भी दोपहर तीन बजे भेजा गया. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में रेल अधिकारियों का एक दल भी इंस्पेक्शन ट्रेन से घटना स्थल की ओर रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य का अवलोकन किया. हादसे के बाद मुर्गा महादेव में मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई. इसके बाद डाउन लाइन में परिचालन शुरू किया गया.
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी फिर थोड़ी देर में फिर पटरी से उटरी
लेकिन इसके कुछ ही देर बाद देवझर में उसी ट्रेन का पिछला हिस्सा वापस ले जाते समय फिर से रेल हादसे का शिकार हुई. इस बार मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी और इससे ओएचई तार और खम्बे को भी नुकसान पहुंचा. जिसके कारण दोनों मेन लाइन पर शाम सात बजे ट्रेनों की आवाजाही रोक देनी पड़ी. दो-दो बार मालगाड़ी कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस मामले को लेकर जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. ट्रेन परिचालन के रोक दिए जाने से कई यात्री ट्रेनें चाईबासा डोंगवापोशी बड़बिल रूट पर फंसी रह गयी और यात्री हलकान परेशान रहे.
लोडिंग की भूख ने सीकेपी डिवीजन को बना दिया असुरक्षित
चक्रधरपुर रेल मंडल में लगातार हो रहे ट्रेन दुर्घटना को लेकर मंडल में सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकार बताते हैं कि चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ियों के परिचालन का इतना भारी दबाव है कि सुरक्षा को भी ताक पर रखकर ट्रेन परिचालन को अधिकारी से लेकर कर्मचारी मजबूर हैं. रेल मंडल में मालगाड़ी परिचालन के भार को कम करना और सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर ध्यान देना गौण विषय बन चुके हैं. इस रेल मंडल में अब सिर्फ माल ढुलाई से रिकोर्ड बनाने की होड़ चलती है.






Comments